बिजली बिल कैलकुलेटर अपना बिजली बिल कम करें

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) बिल चेक तथा पेमेंट।

Photo of author

Admin

PUVVNL

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) उत्तर प्रदेश का प्रमुख बिजली आपूर्ति कंपनी है। जो सामान्यतः राज्य के पूर्वी क्षेत्र में बिजली सप्लाई का कार्य करती है। विभाग ने सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से कोई प्रकार के सेवाएं जैसे- बिल चेक,भुगतान,नया कनेक्शन लेना एवं शिकायत आदि उपलब्ध कर रखा है। यदि आप भी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध सर्विस का उपयोग करने के इच्छुक हैं तो आसानी से कर सकते हैं।

उपयोगी लिंक्स

BILL VIEWBILL PAYMENT
NEW CONNECTIONOFFICIAL WEBSITE

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

बिजली की आवश्यकता आज के समय में बहुत ही अनिवार्य साधन बन चुका है। उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वी क्षेत्र विभिन्न जिलों में बिजली आपूर्ति का कार्य किया जाता है। जिनमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिo का अहम भूमिका है। कंपनी का मुख्यालय वाराणसी में स्थित है। वर्तमान में लाखों की संख्या में उपभोक्ता इलेक्ट्रिसिटी हेतु जुड़ें हुए हैं। विभाग द्वारा बिजली सेवाएं कवर करने वाले जिलों का नाम नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

जिलों के नाम-

वाराणसीगाजीपुर
चंदौली भदोही
जैनपुर मिर्जापुर
मऊ सोनभद्र
बलिया आजमगढ़
देवरियाकुशीनगर
महाराजगंजगोरखपुर
बस्तीसंतकबीरनगर
इलाहाबादप्रतापगढ़
फतेहपुरसिद्धार्थनगर
कौशाम्बी

बिजली बिल ऑनलाइन चेक

  1. फर्स्ट में ऑफिसियल साइट के बिल भुगतान लिंक को खोलें।
  2. जहां पर जिला का नाम चयन करना है।
  3. फिर, अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को बॉक्स में लिखें।
  4. बॉक्स में दिखाई दे रहे अलग-अलग दो अंकों की जोड़ (sum of digits) को खाली बॉक्स में डालें।
  5. इसके बाद View बटन पर क्लिक करें।
PUVVNL bill view process

बिल भुगतान कैसे करे?

बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान के लिए हमनें दो तरीका को स्टेप-स्टेप बताया है, आपको जो आसान लगे उसे फॉलो करके अपना बिजली बिल का पेमेंट कर सकते हैं।

पहला तरीका

सबसे पहले ‘बिजली बिल ऑनलाइन चेक’ करने का प्रक्रिया को दोहराएं। जिसे ऊपर के पैराग्राफ में बताया हुआ है। जिसमें उपभोक्ता का डिटेल्स के अलावा बकाया बिजली बिल भी दिखाई देगा। फिर, SUBMIT के बटन पर क्लिक करना है। फिर से उपभोक्ता का विवरण शो होगा, आगे SUBMIT बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, UPI, QR कोड और वॉलेट का विकल्प दिखाई देगा, उसमें से किसी एक को सिलेक्ट कर पेमेंट प्रक्रिया पूरा करें।

दूसरा तरीका

  1. पहले यूजर को Login के लिंक पर जाएं।
  2. Discom Name में Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited को सेलेक्ट करें।
  3. Account No. तथा Password को लिखें।
  4. Captcha कोड को लिखें और Login पर क्लिक करना है।
  5. लॉगिन के बाद Due Bill राशि देख सकते है। बिल पेमेंट के लिए कार्ड, यूपीआई,नेट बैंकिंग आदि से भुगतान कर सकते है।

विभाग के संपर्क विवरण-

Helpline: (0542) 2318348

FAX: (0542) 2319439

WhatsApp: 8010968292

Office at: PUVVNL Department, Bhikharipur, Varanasi – 221004

अपना फीडबैक भेजें-

कोई यूजर अगर अपना प्रतिक्रिया (Feedback) ऑनलाइन माध्यम से सबमिट कर सकते है। नीचे निर्देशित उल्लेख फॉर्म के अनुसार सबमिट करे-

  1. फीडबैक वेब पेज में अपना नाम / संस्थान का नाम लिखें तथा अकाउंट संख्या डाले।
  2. सर्विस कनेक्शन नंबर, डिस्कॉम चुनें, मोबाईल नं०,ईमेल,पता,सिटी आदि को भरे।
  3. राज्य नाम,पिन कोड तथा कमेन्ट बॉक्स में अपना फीडबैक को लिखें।
  4. अब, Captcha कोड को लिखें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. नया बिजली कनेक्शन कैसे ले सकते है?

नए उपभोक्ता ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से नया कनेक्शन ले कर विभाग से जुड़ सकते है।

Q. क्या यूपी स्टेट के सभी क्षेत्र के उपभोक्ता puvvnl.up.nic.in से बिल जांच तथा पेमेंट कर पाएंगें?

नहीं, केवल PUVVNL डिपार्ट्मेन्ट के अंतर्गत आने वाले Consumers ही सबंधित कार्य को कर पाएंगें।

Q. बिल गलती से अधिक या कम आ जाए तो क्या करे?

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि० के कार्यालय में जा कर अपनी शिकायत दर्ज कर सुधार करा सकते है।

Was this helpful?
YesNo