बिजली बिल कैलकुलेटर अपना बिजली बिल कम करें

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) बिल जांच तथा पेमेंट प्रक्रिया।

Photo of author

Admin

PVVNL

उत्तर प्रदेश स्टेट में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कंपनी भी बिजली सेवाएं उपलब्ध कराती है। जिसमें ऑनलाइन माध्यम से सुविधाएं जैसे- बिल जांच,नया कनेक्शन तथा भुगतान आदि कार्य को कर सकते हैं। चूंकि, आज के समय में सभी कार्य को ऑनलाइन डिजिटल तरीके से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसलिए PVVNL की सभी सेवाएं को पोर्टल के माध्यम से जारी किया गया है। नीचे उपयुक्त लिंक्स से सबंधित कार्य को कर सकते है।

उपयोगी लिंक्स

Bill CheckPayment
Complaint RegisterOfficial Website

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख बिजली विभाग कंपनी है। जो उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) का ही एक सहायक कंपनी है। जुलाई 2003 में कंपनी की स्थापना की गई थी और वर्तमान समय में सेवाएं प्रदान करने मे कार्यरत है। जिनमें राज्य के कोई जिलों में बिजली सेवाएं कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है। उनमें से निम्नलिखित जिलें शामिल हैं-

जिलों का नाम

मेरठगाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगरबागपत
बुलंदशहररामपुर
हापुड़सहारनपुर
मुरादाबादसंभल
जेपी नगरबिजनौर
शामलीमुजफ्फरनगर

बिजली बिल ऑनलाइन जांच-

  1. ऑफिसियल पोर्टल के Pay Bill Online लिंक पर जानें।
  2. जिला नाम चयन करे तथा अकाउंट नंबर को लिखें।
  3. कैप्चा कोड को बॉक्स में भरे और View बटन पर क्लिक करें।

बिल भुगतान ऐसे करें।

  1. ऑफिसियल साइट के Pay Bill Home वेब पेज को खोलें।
  2. पहले जिला नाम सेलेक्ट करना है। अकाउंट नंबर को डालें तथा कैप्चा कोड को लिखें।
  3. अब, View पर क्लिक करें। इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें।
  4. Consumer का विवरण दिखाई देगा। आगे सबमिट करते ही भुगतान का ऑप्शन आएगा।
  5. जहां पर पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग,क्रेडिट /डेबिट कार्ड,वॉलेट,यूपीआई या QR कोड आदि है।
Pashchimanchal vidyut vitran nigam ltd bill payment

अपना नया अकाउंट नंबर जानें?

  1. फर्स्ट में ‘Know Your New Account Number‘ लिंक पेज खोलें।
  2. डिस्कॉम के विकल्प में Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited को चयन करें।
  3. पुराना अकाउंट संख्या (Old account number) को बॉक्स में लिखें।
  4. कैप्चा कोड को भरे और View बटन पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद New Account Number तथा नाम शो होगा।
Know your new account number of pvvnl

विभाग के संपर्क विवरण।

Helpline: +91-522-2887701-03, 1800-180-3002, 1912

WhatsApp Number: 7859804803

Address: Shakti Bhavan-14,Ashok Marg, Lucknow (U.P)

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. NEFT/TGS Payment ऑनलाइन Generate कैसे करें?

UPPCL साइट के NEFT/TGS Payment लिंक पर क्लिक करे। डिस्कॉम चुनें और अकाउंट नं० को लिखें, इसके पश्चात कैप्चा को भरना है। फिर View पर क्लिक कर PDF को Generate कर सकते हैं।

Q. न्यू अकाउंट नंबर की संख्या कितनी होती है?

उपभोक्ताओं का नया अकाउंट नंबर की अधिकतम संख्या 10 तक होती है।

Q. किसके लिए नया अकाउंट संख्या जारी किया गया है?

Rural एरिया के सभी पुराने Consumers को अपना पुराना Account Number के जगह पर अब New Account Number का उपयोग करना होगा।

Was this helpful?
YesNo