बिजली बिल बचत करने के उपाय जानें।

Photo of author

Admin

यदि आपका भी बिजली बिल अधिक आता है और इससे बचने का उपाय जानने के लिए इच्छुक हैं, तो इसके लिए कुछ उपाय बताया गया है। लोगों का अक्सर ये शिकायत रहता है की उनका बिजली बिल राशि बहुत आ रहा है। इसलिए हमनें कुछ स्टेप को बताया जिसे फॉलो करके अपना बिजली बिल को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

ट्यूब लाईट / बल्ब के जगह पर एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें।

उपयोग में न होने पर लाईट/ पंखे/ टी०वी/ फ़्रिज/ गीजर/ हीटर एवं अन्य उपकरणों का स्विच बंद कर दें।

AC के तापमान की सेटिंग को 24 डिग्री सेल्सियस पर रखें।

सोलर सिस्टम का उपयोग अधिक से अधिक करें।

रेफ्रीजरेटर (फ़्रीज) को दीवार से सटा कर न रखें।

कम वाट वाले इलेक्ट्रिक डिवाइस का यूज करना चाहिए।

घर के हर बोर्ड में इंडिकेटर लाइट न लगवाएं।

बी.ई.ई. 5 स्टार रेटेड विद्युत उपकरण का इस्तेमाल करें।

Saving electricity bill
Was this helpful?
YesNo