राजस्थान राज्य में जयपुर विद्युत वितरण निगम लि० का बिजली सेवाएं प्रदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि आप भी इस बिजली विभाग के अंतर्गत आते है, तो यह पोस्ट शायद आपके लिए उपयोगी साबित हो। क्योंकि इस लेख की मदद से डिपार्ट्मेन्ट से सबंधित सेवाएं की जानकारी दी गई है। उदाहरण के लिए जैसे- बिजली जांच,भुगतान,पंजीकरण, शिकायत दर्ज आदि प्रक्रिया।
उपयोगी लिंक्स
बिजली बिल भुगतान करें।
- फर्स्ट Billdesk के साइट में जाएं।
- बिल टाइप में Bill Payment को सेलेक्ट करें।
- K Number को बॉक्स में डालना है।
- पंजीकृत ईमेल आईडी को भर कर Submit बटन पर क्लिक करे।
- बकाया बिल राशि शो होगा उसे उपलब्ध पेमेंट Gateway से भुगतान करें।

बिजली बिल जांच ऐसे करे-
Method-1
- पहले Bijlimitra साइट को खोलनें के बाद ‘Quick Pay’ पर क्लिक करें।
- फिर, ‘Pay Your Electricity Bill Online’ लिखा Row में स्थिति Click To Pay लिंक पर क्लिक कर दें।
- नीचे K Number लिखनें का ऑप्शन आएगा, जहां पर अपना K Number को डालें।
- Submit के बटन पर क्लिक करते ही Due Amount शो होगा।

Method-2
- जन सूचना पोर्टल के इस वेब पेज को खोलें।
- अपना K Number को लिखें और खोजें बटन पर क्लिक करे।
- रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर में OTP आएगा जिस डाल कर सबमिट करना होगा।
- जिससे बिजली बिल का राशि दिखाई देगा।

नया उपभोक्ता पंजीकरण
- फर्स्ट Bijlimitra पोर्टल के Registration वेब पेज में जाना होगा।
- पंजीकरण वाला फॉर्म में यूजर को अपना पूरा नाम, यूजर नेम को लिखें।
- जन्म तिथि तथा अपने क्षेत्र का पिन कोड को भरे।
- एक पासवर्ड चयन करना होगा और कन्फर्म के लिए पासवर्ड को दोबारा लिखें। (निर्देश- पासवर्ड में बड़ा और छोटा अक्षर,अंक एवं स्पेशल कैरेक्टर को शामिल करे। उदाहरण के लिए- Mypass@123)
- मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी को डालें। (नोट: ईमेल आईडी Optional है अगर है तो लिखें अन्यथा इसे खाली भी छोड़ सकते है)
- सिक्युरिटी प्रश्न 1 और 2 को सेलेक्ट को भरे। यह विकल्प Password Reset के लिए उपयोगी होता है।
- अब, Submit के बटन पर क्लिक करना है। पंजीयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद यूजर लॉगिन कर सकते है।

विभाग के संपर्क विवरण
Toll Free No: 1800-180-6507
WhatsApp: 9414037085
Email ID: helpdesk@jvvnl.org
Office: Janpath, Jyothi Nagar,Lalkothi, Jaipur- 302005
Frequently Asked Questions (FAQs):
Q. K Number क्या होता है?
यह नंबर प्रत्येक पंजीकृत Consumer को दिया जाता है। जिसके नाम पर विभाग में बिजली उपभोक्ता द्वारा इलेक्ट्रिसिटी खर्च विवरण को रखा जाता है। ताकि भुगतान तथा सबंधित कार्य में सरल हो सके।
Q. क्या ऑफिसियल साइट से ही बिजली बिल पेमेंट किया जा सकता है?
नहीं, इसके अलावा अन्य साइट एवं ऐप की मदद से भी कर सकते हैं। बस, ध्यान रहे की जिस भी साइट या ऐप से भुगतान कर रहे हैं, वह Trusted हो।
Q. क्या JVVNL पूरे राज्य में बिजली सप्लाई का कार्य करती है?
बिल्कुल नहीं, इस कंपनी के अतिरिक्त भी अन्य Companies हैं, जो नियमित बिजली सेवाएं में कार्यरत हैं।
Q. Duplicate बिल K No द्वारा डाउनलोड कैसे करें?
इसके लिए BIJLIMITRA की साइट में Quick Pay पर क्लिक करें और Download Your Duplicate Electricity Bill Payment Receipt पर क्लिक करते ही K No डालने का ऑप्शन आएगा,अपना K नंबर को भर के Submit पर क्लिक करें। फिर डाउनलोड करने का बटन शो होगा, जहां से PDF में डाउनलोड कर पाएंगें।