बिजली बिल कैलकुलेटर अपना बिजली बिल कम करें

अजमैर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) का बिजली बिल चेक एवं पेमेंट।

Photo of author

Admin

Ajmer vidyut vitran nigam ltd

अजमैर विद्युत वितरण निगम लि० राजस्थान राज्य के प्रमुख बिजली आपूर्ति कंपनी में से एक है। विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता अपना बिजली बिल जांच, भुगतान तथा नया कनेक्शन लेना आदि कार्य के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं। कंपनी राज्य के 17 जिलों में बिजली सेवा प्रदान करती है। यदि आप भी उन्हीं जिलों के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता हैं, तो उपलब्ध लिंक से सबंधित कार्य को कर सकते हैं।

उपयोगी लिंक्स

Bill ViewBill Payment
Pay through BilldeskOfficial website

अजमैर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

इसकी स्थापना राजस्थान सरकार द्वारा अधिनियम 1956 के तहत की गई है। कंपनी द्वारा 17 जिलों में नियमित बिजली सप्लाई का कार्य किया जाता है। सभी 17 जिलों का नाम निम्न प्रकार है- अजमैर, बांसवाड़ा, ब्यावर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, डीडवाना-कुचामन, झुंझुनूं, केकड़ी, नागौर, राजसमंद, नीमकाथाना, प्रतापगढ़, सलूमपुर, शाहपुरा, सीकर और उदयपुर शामिल है। इन सभी जिलों के बिजली उपभोक्ता अजमैर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से रिलेटेड सेवाएं को ऑनलाइन करने में समर्थ होंगें।

बिजली बिल ऑनलाइन चेक

  1. सबसे पहले Bijlimitra के साइट को खोलें।
  2. Quick Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
avvnl bill view process
  1. इसके बाद Pay Your Electricity Bill Online सेक्शन के ‘Click to Pay’ लिंक पर क्लिक करें।
bill check step
  1. फिर, अपना K Number को डालें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद Consumer का नाम, बिल नंबर, बकाया राशि आदि विवरण दिखाई देगा।
bill check step

अपना बिजली बिल पेमेंट ऐसे करें-

बिजली बिल भुगतान करने के लिए BIJLIMITRA के साइट पर बिल देखने के प्रक्रिया को दोहराएं, जिसे ऊपर के पैराग्राफ में स्टेप-स्टेप बताया गया है। फिर आगे ‘Pay’ के बटन पर क्लिक कर बकाया बिजली बिल को पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट के बाद पेमेंट स्लिप को भी सुरक्षित रखें।

avvnl bill payment process

नया कनेक्शन आवेदन का स्टैटस चेक

बिजली का नया कनेक्शन हेतु आवेदन का स्थिति जांच करना बहुत ही आसान है, चेक कर मालूम कर सकते हैं की Application Approval, Reject या फिर Pending में है। इसके लिए नीचे के कुछ स्टेप को देखें-

  1. फर्स्ट में AVVNL BIJLIMITRA पोर्टल में जाएं।
  2. उपलब्ध ‘Track Application/Vigilance’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. आगे New Connection ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. आवेदन संख्या (Application No.) को डालें, जो आवेदन करते वक्त मिलता है।
  5. फिर, Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
Track application status of new connection

विभाग के संपर्क विवरण

Email ID: seitajm.avvnl@rajasthan.gov.in

Helpline: +91-145-2644526, 0145 2671860

Office at: Panchsheel Nagar, Makarwali Road, Ajmer – 305004

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. बिजलीमित्रा के अलावा किस-किस साइट से बिल जांच,पेमेंट आदि किया जा सकता है?

बिजलीमित्रा के अतिरिक्त बिलडेस्क, RAPDRP (Web Self Service) और जनसूचना पोर्टल से जांच कर सकते हैं।

Q. आवेदन स्टैटस किसका जांच कर सकते हैं?

नया बिजली कनेक्शन, नाम चेंज, टैरीफ बदलना, लोड बदलना आदि का आवेदन स्थिति को Track ऑनलाइन कर सकते हैं।

Q. पिछला या अन्य बिजली बिल पेमेंट हिस्ट्री कैसे देख सकते हैं?

इसके लिए यूजर को पहले लॉगिन करना होगा और अकाउंट के Bill History से Previous Bill विवरण को निकाल सकते हैं।

Was this helpful?
YesNo