बिजली बिल कैलकुलेटर अपना बिजली बिल कम करें

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिo (NBPDCL) का बिजली बिल देखें एवं भुगतान करें।

Photo of author

Admin

NBPDCL

बिहार राज्य में मुख्यतः दो बिजली विभाग कंपनियां वर्तमान में कार्यरत है। उन्हीं दोनों में से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) भी एक प्रमुख बिजली विभाग है। जिसके तहत राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली सेवाएं उपलब्ध कराया जाता है। ताकि उपभोक्ताओं को बिजली सुविधाओं से वंचित न हो। चूंकि, बिहार राज्य में जनसंख्या की घनत्व बहुत अधिक है। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में भी Consumers की काफी अधिक संख्या मौजूद है। विभाग के बिजली उपभोक्ता,अपना बिजली जांच,नया कनेक्शन लेने तथा पेमेंट आदि कार्य को ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।

उपयोगी लिंक्स

Bill ViewPayment
New ConnectionOfficial website

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड कंपनी राज्य के ही बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) का सहायक वितरण कंपनी है। जो राज्य के उत्तरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न जिलों में बिजली सेवाएं प्रदान करने का कार्य करती है। NBPDCL के अंतर्गत आने वाले जिलों का नाम नीचे सूचीबद्ध है-

जिलों का नाम

मुजफ्फरपुर वैशाली
दरभंगा पश्चिमी-पूर्वी चंपारण
गोपालगंज मधेपुरा
सीतामढ़ीशिवहर
सारणकिशनगंज
सुपौलअररिया
पूर्णियाकटिहार
सिवानमधुबनी
समस्तीपुरखगड़िया
सहरसा बेगुसराय

बिजली बिल ऑनलाइन चेक

  1. ऑफिसियल साइट के View & Pay Bill वेब पेज को खोलें।
  2. जहां पर उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) को पहले डालें।
nbpdcl bill check
  1. फिर, Submit बटन पर क्लिक कर दें। जिससे Consumer का विवरण शो होगा।
  2. बकाया राशि (Due Amount) दिखाई देगा। इसके अलावा सबंधित अन्य डिटेल्स देखने के लिए ‘View Bill’ बटन पर क्लिक करते ही PDF डाउनलोड हो जाएगा।

नॉर्थ बिहार बिजली बिल भुगतान करें।

पहले बिजली बिल चेक प्रक्रिया को दोहराएं, जो ऊपर के पैराग्राफ में स्टेप-स्टेप बताया गया है। उपलब्ध बॉक्स में ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर को लिखें। इसके बाद Payment Gateway के सेक्शन में तीन विकल्प BillDesk, HDFC और PhonePay QR Scan में से किसी एक को चुनें। जिससे भुगतान करना चाहते हैं। चयन करने के बाद ‘Confirm Payment’ पर क्लिक कर दें तथा इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें।

nbpdcl bill payment

नया कनेक्शन के लिए आवेदन।

  1. ऑफिसियल साइट के New Service Connection लिंक पर क्लिक करना है।
  2. मोबाईल नंबर को लिखें,जिला को चयन करें और Generate OTP पर क्लिक करें।
  3. कनेक्शन टाइप को चुनें तथा मैसेज में आए OTP को डालें।
north bihar power distribution company limited new connection
  1. इसके बाद Supply Type को HT/ LT सेलेक्ट करें।
  2. पता विवरण जैसे- स्ट्रीट पता,सिटी,पिन कोड आदि को लिखें।
  3. आवेदक के अन्य डिटेल्स जैसे- Name, Gender, Father/Husband, Firm Name विकल्प को भरें।
  4. ID Proof में Documents टाइप में (पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेन्स/ राशन कार्ड तथा बी.पी.एल आदि) में से किसी एक को चुनें।
  5. चयन करने के बाद JPEG/JPG Format में अपलोड करें।
  6. आवेदक का फोटो, Ownership से सबंधित कागजात को अपलोड कर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
nbpdcl new connection apply

नॉर्थ बिहार बिजली विभाग के संपर्क विवरण

Helpline No: 1912, 0612 2504745

Public Grievance: pgc.nbpdcl03@gmail.com

Office at: Third Floor, Vidyut Bhawan, Bailey Road, Patna – 800001

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. UTILITY ऑफिस कैसे खोजें?

पोर्टल के Nearest Payment Location लिंक पर जाएं। डिवीजन को चुनें और View पर क्लिक करें। जिससे फोन नंबर और ऑफिस का पता देख सकते हैं।

Q. बिजली बिल भुगतान किस-किस माध्यम से किया जा सकता है?

मुख्यतः दो तरीके से, ऑनलाइन माध्यम और UTILITY के ऑफिस जा कर बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

Q. क्या खाता संख्या और उपभोक्ता संख्या अलग-अलग होता है?

जी हाँ, दोनों अलग-अलग संख्या होती है। जिसे बिजली बिल के स्लिप में भी देख सकते हैं।

Was this helpful?
YesNo