झारखंड राज्य के बिजली उपभोंक्ताओं को अब विभाग के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन माध्यम से भी Consumers अपना बिल चेक तथा भुगतान कर सकते है। झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा स्टेट में बिजली सप्लाई का कार्य किया जाता है। यदि आप भी एक उपभोक्ता हैं तो ऑफिसियल साइट की मदद से Due Bill, History तथा Consumer Details जान सकते हैं।
उपयोगी लिंक्स
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिo को बिजली वितरण के उद्देश्य से स्थापना किया गया है। राज्य के निवासी बिजली सेवाएं का लाभ उठा सकते है। विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जाती है। यह झारखण्ड राज्य का प्रमुख बिजली सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है। लाखों की संख्या में बिजली उपभोक्ता विभाग की सर्विस से जुड़े हुए हैं।
बिजली बिल ऑनलाइन देखें-
पहला तरीका
- पहले ऑफिसियल वेबसाईट के इस लिंक को खोलें- Open Now
- Sub Division को चयन करना है।
- Consumer नंबर को बॉक्स में डालें और Get Data बटन पर क्लिक करे।

दूसरा तरीका
- फर्स्ट में SUVIDHA JBVNL की साइट के ‘Postpaid Non Smart Meter Bill Payment‘ को खोलें।
- Consumer No. / Account No. को डालें एवं Sub Division को चुनें।
- अब, Get Data पर क्लिक करते ही उपभोक्ता का नाम, टैरिफ तथा बकाया राशि आदि शो होगा।

बिल भुगतान ऑनलाइन करें
बिजली बिल पेमेंट के लिए पहले ‘दूसरा तरीका‘ को दोहराएं, फिर Pay Through में SBI ePay को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करना है। Pay Now बटन पर क्लिक कर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से भुगतान करें।

विभाग के संपर्क विवरण
Helpline: 1800-345 6570, 1800 123 8745, 1912
Email: contactus@jbvnl.co.in
Office at: Engineering Building, H.E.C., Dhurwa Ranchi- 834004
Frequently Asked Questions (FAQs):
Q. Sub Division कोड क्या होता है?
JBVNL विभाग के 120 से अधिक सब-डिवीजन मौजूद है। जिसमें अलग-अलग कोड भी निर्धारित है।
Q. बिजली बिल चेक किस-किस माध्यम से किया जा सकता है?
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का बिल जांच तथा पेमेंट ऑनलाइन और कार्यालय में जा कर भी कर सकते हैं।
Q. बिजली बिल Previous भुगतान जांच कैसे करें?
Previous History Bill चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट से लॉगिन कर जान पाएंगें।
Q. LTIS और HT कनेक्शन में क्या अंतर है?
LTIS अर्थात Low Tension Industrial Service होता है। इसमें 230 वॉल्ट से 400 वॉल्ट तक सप्लाई दी जाती है। HT अर्थात High Tension Service होता है। HT कनेक्शन आमतौर पर औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग किया जाता है।